प्रथम एक दिवसीय शिविर
आज दिनांक 20/02/24 को लक्ष्मी यदुनंदन महाविद्यालय की एन एस एस इकाई का प्रथम एक दिवसीय कैंप का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया।इस अवसर पर एन एस एस के स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई। कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र मिश्रा ने स्वच्छता के बारे में छात्रों को जागरूक किया। महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर रितिक गुप्ता ने संगोष्ठी में कूढ़े के निस्तारण के तरीके तथा विधियों पर विस्तार से चर्चा की। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विनयसिंह ने मतदाता जागरूकता पर बोलते हुए कहा कि स्वच्छ मतदान स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अति आवश्यक है। डॉक्टर मनीषा सक्सेना ने महिला स्वास्थ्य विषय पर अपना विचार रखते हुए कहा कि अच्छा स्वास्थ्य एक ऐसी व्यक्तिगत व सामाजिक अनुभूति है जिसमे महिला अपने आप को सक्रिय, सृजनशील, समझदार तथा योग्य महसूस करती हैं।