One- day Camp of NSS: 02/02/2024
दिनांक 02/02/2024 को कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय, स्वरूप नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा छोटी गुटैया बस्ती, स्वरूप नगर में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता विषय पर आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बस्ती के निवासियों को मतदान के विषय में जागरूक करना एवं मतदाता सर्वेक्षण करना था। शिविर का आयोजन दो सत्रों में किया गया, जिसमें से प्रथम सत्र में छोटी गुटैया बस्ती में उक्त विषय से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया एवं द्वितीय सत्र में महाविद्यालय परिसर में सर्वेक्षण की रिपोर्ट तैयार की गई तथा मतदान प्रक्रिया से संबंधित प्रश्नोत्तरी एवं गीत- संगीत का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय परिसर से छोटी गुटैया बस्ती तक ‘मतदाता जागरूकता रैली’ का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेविकाओं ने जोश के साथ ‘सारे काम रोक दो, सबसे पहले वोट दो’ के नारे लगाए। छोटी गुटैया बस्ती पहुँच कर स्वयंसेविकाओं को दो टोलियों में विभाजित किया गया। एक टोली को सर्वेक्षण कार्य करना था तथा दूसरी टोली को मतदान के विषय में बस्ती निवासियों को जागरुक करना था। स्वयंसेविकाओं ने बस्ती के निवासियों को अप्रैल माह में प्रस्तावित लोकसभा चुनावों के विषय में बताया तथा मतदान प्रक्रिया में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। सर्वेक्षण का कार्य कर रहीं स्वयंसेविकाओं ने सर्वेक्षण हेतु फ़ॉर्मेट तैयार किया जिसके आधार पर परिवार के सदस्यों की संख्या, 18 वर्ष या उससे अधिक आयुवर्ग के सदस्यों की संख्या, मतदाता के रूप में पंजीकृत तथा अपंजीकृत सदस्यों की संख्या के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। स्वल्पाहार के पश्चात शिविर के द्वितीय सत्र में सर्वेक्षण कार्य का विश्लेषण एवं रिपोर्ट बनाने का कार्य किया गया।अपंजीकृत कुल 73 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया जिनके वोटर आइडी न होने के कारण निम्नवत थे- 1) उत्तर प्रदेश या कानपुर ज़िले का मूल निवासी न होना। 2) आधार कार्ड पर पता ग़लत लिखा होना। 3) आधार कार्ड का न होना। इस कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऑंचल तिवारी ने स्वयंसेविकाओं को भारत की चुनाव प्रक्रिया के संबंध में बताया एवं उस पर आधारित प्रश्नोत्तरी में सवाल भी पूछे। स्वयंसेविकाओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के गायन का सामूहिक अभ्यास किया जिसके साथ ही एक दिवसीय शिविर का सफल समापन हुआ। इस शिविर का संचालन व संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऑंचल तिवारी ने किया।