Cleanliness Program: 20/01/2024
दिनांक 20/01/2024 को कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय, स्वरूपनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं शक्ति साधना रेंजर ईकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में संयुक्त रूप से विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन शासन द्वारा ‘17 से 21 जनवरी तक विशेष स्वच्छता अभियान’ चलाए जाने संबंधी निर्देश के अनुपालन में किया गया। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के भव्य आयोजन एवं तत्पश्चात गणतंत्र दिवस के अवसर से पूर्व इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य छात्राओं में आध्यात्मिक भावना एवं विभिन्न धर्मों के प्रति श्रद्धा भाव का विकास करना, आयोजनों में स्वच्छता के महत्व से परिचित कराना एवं राष्ट्रीय, सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों को मिल-जुलकर मनाने की प्रेरणा देना है। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से महाविद्यालय के परिसर, कक्षों, बरामदों आदि को साफ किया गया। छात्राओं ने बड़े उत्साह से साफ़- सफाई का कार्य किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. पूनम विज जी ने मनोयोग से कार्यक्रम पूर्ण करने के लिए छात्राओं को बधाई दी। इस कार्यक्रम में लगभग 50 की संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविकाएं, रेंजर इकाई की छात्राएँ एवं अन्य छात्राएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आँचल तिवारी एवं शक्ति साधना रेंजर ईकाई की प्रभारी डॉ. ऋतु नारंग द्वारा किया गया।