कॉलेज का नाम -छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविधालय कानपुर
कार्यक्रम अधिकारी का नाम -डॉक्टर स्नेह पांडे
थाने का नाम -कल्याणपुर
प्रभारी का नाम -श्री धनंजय कुमार पांडे
प्रशिक्षण देने वाले अधिकारियों का नाम - इंस्पेक्टर श्रीमती संगम भदौरिया
विषय-मानव तस्करी रोधी इकाई (Anti-Human Trafficking Unit- AHTU)
स्वयंसेवकों का नाम-रवि शंकर शर्मा , कनिष्का तिवारी ,सृष्टी अग्रहरि,अभिषेक,अक्षिता तान्या,शास्वत सोनी
आज दिनाँक 19/12/2023 को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविधालय कानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजन के स्वयंसेवक ने Students Police Experiential Learning Program के अंतर्गत रेलबाजार स्थिति पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर में मानव तस्करी रोधी इकाई (Anti-Human Trafficking Unit- AHTU) विषय पर प्रशिक्षक प्राप्त किया जहां हमने
ए एच टी यू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) सी आर पी सी और ई पी सी की धाराएं लगाई जाती है इसमें बच्चो की तस्करी उनको बेचना अंग प्रत्यारोपण नौकरी का झांसा महिलाओं से प्रेम /शादी का झूठ बोलकर उनकी तस्करी करना
बंधुआ श्रम पैसे उधारी पर पीना पैसे उनसे काम करवाना
बाल श्रम नाबालिक बच्चो से ढाबा दुकानों फैक्ट्री और होटल में कम पैसे में काम करना भीख मंगवाना
रेस्क्यू किए हुए बच्चे चाइल्ड वेलफेयर कम्युनिटी द्वारा संभाले जाते है
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.