Fruits & Sweets Distribution at Rajkiya Bal Grih on the occasion of Deepawali, 12 Nov. 23
दिनांक 12 नवंबर 2023 दिन रविवार को दीपावली के इस पावन पर्व पर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के पूर्व छात्रों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ आदरणीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राजकीय बाल गृह कल्याणपुर कानपुर के बच्चों के साथ मिष्ठान फल एवं पुस्तक प्रदान कर दीपावली मनाई | इस अवसर पर आदरणीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा कि छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की पूर्व छात्र सदैव सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा बनाई गई कंप्यूटर लैब में राजकीय बाल गृह के छात्रों को रोजगार परक ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है उन्होंने कहा कि भविष्य में विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग द्वारा भी राजकीय बाल गृह के बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा| इस अवसर पर आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर वंदना पाठक ने बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली के बारे में बताया और उसको अपनाने पर जोर दिया । डॉ उमेश पालीवाल ने कहा कि दिए कि लौ की तरह हमेशा ऊपर की ओर बढ़ते रहना चाहिए ।इस अवसर पर आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर वंदना पाठक, डॉ उमेश पालीवाल, डॉ प्रवीन कटियार, श्री देवेंद्र सिंह ,डॉक्टर पुष्पा मेमोरिया, डॉ विवेक सिंह सचान, डॉ सिधांशु राय , इंद्रजीत सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे ।