Amrit Kalash Yatra
देश की मिट्टी को नमन, देश के वीरों का वंदन, विश्वविद्यालय परिसर की एन.एस.एस. की पाँचवी इकाई की अमृत कलश यात्रा में जगायी गयी राष्ट्र प्रेम की चेतना छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की पाँचवी (डा0 बी.सी. राय) इकाई द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। अमृत कलश यात्रा में विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। कलश यात्रा का प्रारंभ विश्वविद्यालय के चीफ प्राक्टर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के उप-समन्वयक डा0 प्रवीन कटियार, स्कूल आफ होटल मैनेजमेंट के प्रभारी श्री शिवांशु सचान, डॉ0 मानस उपाध्याय एवं सुश्री ऐश्वर्या आर्या द्वारा कलश में मिट्टी डालकर वीरों का वंदन करने के साथ हुआ। सभी छात्र छात्राओं ने भी घर से लाये हुए मिट्टी और चावल को कलश में डालकर मातृभूमि तथा देश के लिए बलिदान हुए सैनिकों को नमन किया। कलश यात्रा स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेस से प्रारम्भ होकर मेंनगेट एवं मेनगेट से कैफेटेरिया तक संपन्न हुयी। राष्ट्रीय सेवा योजना, डा0 बी.सी. राय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा0 प्रवीन कटियार ने बताया की कलश यात्रा एवं पौधारोपण तथा सेवा द्वारा बच्चों को देश तथा समाज सेवा के लिए प्रेरित किया गया।