SEMINAR ON ROAD SAFETY AWARENESS 21/01/2026
कानपुर।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दिनांक 21 जनवरी 2026 को दयानंद गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, कानपुर में छात्राओं, अध्यापकों एवं अभिभावकों के मध्य सड़क सुरक्षा विषय पर गोष्ठी/सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए.आर.टी.ओ. श्री दीपक सिंह एवं विशिष्ट अतिथि टी.एस.ई. श्री राजेश सिंह ने सड़क सुरक्षा नियमों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन अनमोल है, अतः यातायात नियमों का पालन प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। उन्होंने हेलमेट, सीट बेल्ट, निर्धारित गति सीमा, नशामुक्त ड्राइविंग तथा मोबाइल फोन के प्रयोग से बचने पर विशेष बल दिया।#