VOTER AWARENESS CAMPAIGN 17/01/2026
*लल्लनपूर्वा बस्ती में डी जी कॉलेज एनएसएस इकाई के द्वारा एक दिवसीय शिविर के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित* कानपुर। दयानंद गर्ल्स पी.जी. कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा 17 जनवरी, 2026 को लल्लनपूर्वा बस्ती में एक दिवसीय विशेष शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य “मतदाता जागरूकता” रहा, जिसके अंतर्गत *नागरिकों को लोकतांत्रिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया।* शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संगीता सिरोही के कुशल निर्देशन में किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर वंदना निगम के मार्गदर्शन से छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता की। महाविद्यालय अनुसार समिति सदस्या डॉ. अंजना श्रीवास्तव ने जागरूकता संवाद में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। शिविर के दौरान एनएसएस *स्वयंसेविकाओं द्वारा जागरूकता रैली, घर-घर संपर्क, पोस्टर एवं नारे लेखन, मतदाता शपथ, संवाद सत्र गतिविधियाँ आयोजित* की गईं। नागरिकों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, मतदान की प्रक्रिया, निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान के महत्व, एस आई आर तथा लोकतंत्र में सहभागिता की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर एन एस एस समिति सदस्य डॉ साधना सिंह, डॉ पूजा श्रीवास्तव एवं एनएसएस के समस्त वॉलेंटियर्स का विशेष योगदान रहा। साथ ही लल्लनपूर्वा बस्ती के निवासियों के सहयोग एवं सहभागिता से कार्यक्रम प्रभावी एवं सफल रहा। स्थानीय नागरिकों ने आगामी चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही ने सभी स्वयंसेविकाओं, सहयोगी सदस्यों एवं बस्तीवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।