ROAD SAFETY AWARENESS PROBLEM
ROAD SAFETY AWARENESS PROGRAM कानपुर, 8 जनवरी 2026। दयानंद गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, कानपुर के रोड सेफ़्टी क्लब द्वारा, एनएसएस इंचार्ज डॉ. संगीता सिरोही के निर्देशन में, मलिन बस्तियों में जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक व्यापक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।