‘स्वच्छता ही सेवा है’ पखवाड़ा के अंतर्गत आज दिनांक: 25/09/25
डॉ वीरेंद्र स्वरूप इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज की किदवई नगर में आज'स्वच्छता ही सेवा है' पखवाड़ा के अंतर्गत आज दिनांक: 25/09/25 को LIC पार्क के आसपास फैली गंदगी और कूड़ा-करकट को इकट्टा किया गया और सारे कूड़े को एक निर्धारित स्थान पर निस्तारित किया गया स्वयं सेविकाओं ने कालेज की अन्य छात्राओं को अपने आसपास स्वच्छता रखने और कूड़ा को निश्चित स्थान पर फेकने के लिए प्रेरित किया। यह कार्यक्रम कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सीमा मिश्रा की मार्गदर्शन में संपन्न हुआ|