हर घर तिरंगा कार्यक्रम, पी.पी.एन ( एन.एस.एस इकाई)(12/08/25)
कार्यक्रम : हर घर तिरंगा रैली एवं क्विज़ प्रतियोगिता विषय : हर घर तिरंगा ( स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ ) दिनांक (12/08/25) को पी. पी. एन. महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई द्वारा “हर घर तिरंगा रैली” एवं तिरंगा (भारतीय राष्ट्रीय ध्वज) पर क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। क्विज़ में राष्ट्रीय ध्वज के इतिहास, निर्माण एवं नियमावली पर प्रश्न पूछे गए, जिसका उद्देश्य प्रतिभागियों में तिरंगे के प्रति सम्मान व जागरूकता बढ़ाना था। रैली में स्वयंसेवकों ने तिरंगा लेकर नगर भ्रमण किया तथा देशभक्ति पूर्ण नारे लगाकर एकता और अखंडता का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. अनूप कुमार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी कुंवर महेंद्र प्रताप, निवर्तमान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार, संस्कृत विभाग से प्रो. मीना गुप्ता एवं सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।