Mission Shakti 5.0
"महिला सशक्तिकरण कोई विकल्प नहीं, यह आज की आवश्यकता है – मिशन शक्ति इसका संकल्प है।" इन्हीं प्रेरणादायक शब्दों के साथ दिनांक 29 सितंबर 2025 को डीएवी कॉलेज, कानपुर में "मिशन शक्ति" कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कानपुर नगर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अर्चना सिंह जी ने छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति की महत्ता से अवगत कराया। उन्होंने छात्राओं को महिला सुरक्षा, आत्म-सुरक्षा तकनीकों, 1090 वीमेन हेल्पलाइन, साइबर अपराध से बचाव, एवं अन्य सुरक्षा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं। कार्यक्रम में ट्रैफिक ऑफिसर श्री सत्येंद्र जी ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया और नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार दीक्षित, चीफ प्रॉक्टर रजत जी, तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्र सौरभ उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को मिशन शक्ति के मूल उद्देश्य - महिलाओं को आत्मनिर्भर, सुरक्षित और सशक्त बनाना - को आत्मसात करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में एनएसएस के सक्रिय स्वयंसेवक – आशुतोष सँखवार, मानसी, स्नेहा, आयुषी, अंशिका, सृष्टि, सान्या, वंशिका, नारायण, शताक्षी, जय, सोनू, मुस्कान, साहिबे, देवांश, निहारिका, श्रेया, शिवानी, ऋषभ, अतुल, अंकिता, प्रियांशु, अमन, आकर्ष, सुहानी, आरोही, मुस्कान सहित अनेक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण भी इस जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित रहे और मिशन शक्ति के इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।