आज दिनांक 20. 11.2023 को डीबीएस पीजी कॉलेज कानपुर में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार मिश्रा जी के मार्गदर्शन तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौरव सिंह के नेतृत्व में कॉलेज में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया I कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों तथा कॉलेज के अन्य छात्र-छात्राओं ने मिलकर पूरे कॉलेज में यहां वहां बिखरे कागज के टुकड़े, चिप्स के खाली पैकेट, प्लास्टिक ग्लास व पॉलीथिन को एकत्रित किया गया तथा उन्हें बैग्स में भरकर महाविद्यालय के कूड़ेदान में डाल दिया गया I इस अभियान के दौरान प्राचार्य महोदय तथा कार्यक्रम अधिकारी द्वारा एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ स्वयं भी कूड़ा एकत्रित किया गया तथा छात्र-छात्राओं से भी कॉलेज में गंदगी न फैलाने की अपील की गई तथा स्वच्छता के कार्य में शर्म व संकोच त्यागने की बात प्राचार्य महोदय ने वहां उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं से कही I प्राचार्य महोदय ने बताया कि महात्मा गांधी अपने साबरमती आश्रम में रहने के दौरान वहां की साफ सफाई स्वयं करते थे I उनसे सीख लेते हुए हमें भी अपने कॉलेज के परिसर को साफ रखना चाहिए तथा यहां वहां कूड़ा न फेंक कर निश्चित स्थान पर रखे कूड़ेदान में ही कूड़ा डालना चाहिए I कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर शिवनारायण जी, डॉ. ओपी गुप्ता जी , डॉ सुनील पांडे तथा स्वयंसेवकों में आशीष, अभिषेक , कृति कुमारी, अंशिला,प्रखर, श्रेया , दुर्गा तथा अभय प्रजापति उपस्थित रहे I