Plantation
*एक पेड़ मां के नाम*
आज दिनांक 20/07/2024 को इंदिरा गाँधी राजकीय महाविद्यालय बांगरमऊ उन्नाव में राष्ट्रीय सेवा योजना की सद्भावना ईकाई व पर्यावरण समिति द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डां सदानंद राय व कार्यक्रम अधिकारी डां धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी के संरक्षण में किया गया महाविद्यालय के स्वयं सेवकों व प्राध्यापकों कर्मचारियों न महाविद्यालय परिसर में बिभिन्न प्रकार के पौधों जैसे अमरूद नीम, जामुन, बेल, सहजन गुडहल, नीबू, ईमली, आदि के पौधों का महाविद्यालय परिसर मे रोपण किया गया। इस बार की थीम थी एक पेड़ अपनी माँ के नाम पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज की आवश्यकता है कि हर ब्यक्ति को पर्यावरण के बारे में सोचना होगा व पेड़ पौधों को लगाना व उनकी सुरक्षा करना चाहिए इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डां दिग्विजय नारायण डां सविता डां सविता राजन डां किरन डां अभय राजपूत डां ब्रजकिशोर गुप्ता डां सुनीता निरंकारी डां अभिषेक कुमार व कर्मचारियों मे श्री संदीप कुमार अवस्थी श्री जितेन्द्र कुमार व स्वयं सेवक ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग कियाडां धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदीकार्यक्रम अधिकारीराष्ट्रीय सेवा योजनाइंदिरा गाँधी राजकीय महाविद्यालय बांगरमऊ उन्नाव
एक पेड़ मां के नाम
पौधारोपण
कारगिल विजय दिवस
Kargil Vijay Divas
Budget 2024 Discussion On Budget 2024.
#बजट2024